महाराष्ट्र में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 8:51 pm IST
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

मुंबई, 17 जून (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि इनमें से 17 मामले मुंबई से आए हैं।

विभाग ने बताया कि इन नए मामलों के आने से इस वर्ष जनवरी से अब तक राज्य में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,108 हो गई है, जबकि इस बीमारी के कारण 31 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसमें से 30 मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर ठाणे और सोलापुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।

विभाग ने बताया कि मुंबई में सबसे ज़्यादा 17 मामले सामने आने के साथ अब तक यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 880 हो गई है। इसमें से जून में ही 439 मामले आए हैं। सोलापुर नगर निगम और पुणे नगर निगम क्षेत्रों में क्रमशः 16 और 14 नए मामले सामने आए।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)