ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ठाणे, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 837 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,884 हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए मामले शनिवार को सामने आए।

अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11,898 पर बनी हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में शुक्रवार को कोविड-19 के 957, जबकि बृहस्पतिवार को 934 नए मामले दर्ज किए गए थे।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल