आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए |

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 21, 2021/7:49 pm IST

अमरावती, 21 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,75,974 हो गई। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,481 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,432 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि दिनभर में कुल 179 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,60,061 हो गई है। बीते 24 घंटे में 27 हजार से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 3.10 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)