महाराष्ट्र के लातूर में एक श्रमिक की उसके ही दोस्त ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के लातूर में एक श्रमिक की उसके ही दोस्त ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के लातूर में एक श्रमिक की उसके ही दोस्त ने कर दी हत्या
Modified Date: October 10, 2024 / 06:59 pm IST
Published Date: October 10, 2024 6:59 pm IST

लातूर, 10 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में झगड़े के दौरान एक श्रमिक की उसके दोस्त ने कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हाजीमलंग सैयद और उसका दोस्त सुल्तान बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब शहर के लोखंड गली इलाके में एक शराब की दुकान के बाहर थे, तभी दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के दौरान सुल्तान ने एक नुकीली चीज से सैयद की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुल्तान को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

 ⁠

मंगलवार को शहर में तीन लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में