Marriage With Dead Body: प्रेमी के शव से शादी करने वाली आंचल आयी सामने, बोली- मेरे भाई ने पुलिसवालों की बात को चैलेंज मानकर सक्षम को मार डाला

Marriage With Dead Body: आंचल ने बताया कि "हम तीन साल तक साथ रहे। मेरे परिवार को इस बारे में पता चल गया। क्योंकि वह शेड्यूल्ड कास्ट का था, इसलिए मेरे परिवार वाले हमारी शादी के लिए राज़ी नहीं थे।

Marriage With Dead Body: प्रेमी के शव से शादी करने वाली आंचल आयी सामने, बोली- मेरे भाई ने पुलिसवालों की बात को चैलेंज मानकर सक्षम को मार डाला

Girl married his lover dead body, image source: ANI

Modified Date: December 1, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: December 1, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मेरे परिवार वाले हमारी शादी के लिए राज़ी नहीं थे : आंचल
  • मैं कोई केस करने के लिए राज़ी नहीं हुई : आंचल
  • मुझे भी अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा होगा : आंचल

नांदेड़: Girl married his lover dead body, नांदेड़ महाराष्ट्र में आंचल नाम की एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड सक्षम टेटे के खून से अपने सिर पर सिंदूर लगाकर शादी कर ली है। साथ ही उसने पूरे जीवन समक्ष के ही घर में उसकी पत्नी रहने का संकल्प लिया था। इस खबर के बाद आज आंचल ने कैमरे के सामने अपना बयान दिया। जिसे कथित तौर पर उसके पिता और भाई ने मार डाला था।

Marriage With Dead Body आंचल ने बताया कि “हम तीन साल तक साथ रहे। मेरे परिवार को इस बारे में पता चल गया। क्योंकि वह शेड्यूल्ड कास्ट का था, इसलिए मेरे परिवार वाले हमारी शादी के लिए राज़ी नहीं थे। मेरे परिवार ने उससे कहा था कि अगर उसे मुझसे शादी करनी है, तो उसे हिंदू धर्म अपनाना होगा। वह यह भी करने को तैयार था। मेरे परिवार वाले बस उसे मारने का मौका ढूंढ रहे थे। सुबह जब वह अपनी आंटी को छोड़ने स्टेशन जा रहा था, तब हमारी बात हुई थी। मुझे भी अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा होगा।

मैं कोई केस करने के लिए राज़ी नहीं हुई : आंचल

Aanchal married lover dead body, आंचल ने बताया कि ”मुझे अगले दिन अखबार से इस बारे में पता चला। किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया। जिस दिन सक्षम को मारा गया, मेरा भाई सुबह मुझे पुलिस स्टेशन ले गया था, ताकि उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा सके। मैं कोई केस करने के लिए राज़ी नहीं हुई। पुलिसवालों ने मेरे भाई से कहा कि केस बनाने के बजाय, तुम हमारे पास आने से पहले उस आदमी को मार क्यों नहीं देते? मेरे भाई ने इसे चैलेंज की तरह लिया और सक्षम को मार डाला।”

 ⁠

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह अद्भुत प्रेम कहानी है, आंचल और सक्षम ताते की। सक्षम की आंचल के भाइयों से दोस्ती थी। जिसकी वहज से सक्षम का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच की जान-पहचान प्यार में बदल गई। करीब तीन साल तक उनका अफेयर चलता रहा। जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आंचल पर उससे दूर होने का दबाव बनाया। सक्षम का दूसरी जाति का था। लेकिन घरवालों की धमकियों के बावजूद आंचल ने सक्षम के साथ संबंध नहीं तोड़ा।

आंचल ने की सक्षम से शादी की तैयारी

वहीं जब आंचल के भाइयों और उसके पिता को इस बात का पता चला कि वह सक्षम से शादी रचाने जा रही है, तो वह लोग आक्रोशित हो उठे। इसके बाद उन लोगों ने सक्षम को खूब पीटा। उसके सिर में गोली मारी और पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तो आंचल उसके घर पहुंच गई। उसने सक्षम के शरीर पर हल्दी लगाया और अपने माथे पर सिंदूर लगाते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड के शव से शादी रचा ली।

आजीवन सक्षम के घर में रहने का संकल्प लिया

इसके बाद आंचल ने यह फैसला भी किया कि अब वह सक्षम के घर पर ही उसकी पत्नी के रूप में रहेगी। आंचल ने कहाकि हमारा प्यार जीत गया। सक्षम की मौत हो गई, लेकिन मेरे पिता और भाई हार गए। इसके साथ ही उसने सक्षम के हत्यारों के लिए सजा-ए-मौत भी मांगी है। आंचल ने कहाकि उसने मौत के बाद भी सक्षम से शादी इसलिए रचाई क्योंकि आज भी उनका प्यार जिंदा है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com