डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर आदित्य ठाकरे ने केंद्र, भाजपा पर निशाना साधा

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर आदित्य ठाकरे ने केंद्र, भाजपा पर निशाना साधा

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर आदित्य ठाकरे ने केंद्र, भाजपा पर निशाना साधा
Modified Date: January 23, 2026 / 07:14 pm IST
Published Date: January 23, 2026 7:14 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंचने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के मामले में भाजपा ने ‘‘चुप्पी’’ साध ली है।

ठाकरे ने कहा कि रुपया नए निचले स्तर पर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक है।

शिवसेना (उबाठा) विधायक ने कहा, ‘‘भाजपा की केंद्र सरकार और उसके सदस्य, जिन्होंने कभी डॉलर के मुकाबले रुपये के 40 के स्तर पर होने को लेकर हंगामा मचाया हुआ था, अब डॉलर के मुकाबले 91.99 रुपये पर नागरिकों को स्पष्टीकरण देने की जहमत तक नहीं उठाते।’’

रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान सर्वकालिक निचले स्तर 92 पर पहुंच गया। हालांकि, अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली सुधार के साथ 91.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के दबाव और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति से घरेलू मुद्रा दबाव में रही।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में