एआईसीसी के अहमदाबाद अधिवेशन में विदेश नीति, शिक्षा और आरक्षण पर हो सकती चर्चा : वडेट्टीवार

एआईसीसी के अहमदाबाद अधिवेशन में विदेश नीति, शिक्षा और आरक्षण पर हो सकती चर्चा : वडेट्टीवार

एआईसीसी के अहमदाबाद अधिवेशन में विदेश नीति, शिक्षा और आरक्षण पर हो सकती चर्चा : वडेट्टीवार
Modified Date: April 3, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: April 3, 2025 5:20 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गुजरात के अहमदाबाद में आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय अधिवेशन में विदेश नीति, शिक्षा और निजी क्षेत्र में आरक्षण के कार्यान्वयन पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी नेता विजय वडेट्टीवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता इस सत्र के लिए मसौदा समिति का सदस्य होता है।

वडेट्टीवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस सत्र के दौरान छह से सात मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस का रुख तय किया जाएगा। विदेश नीति, शिक्षा, निजी क्षेत्र में आरक्षण का क्रियान्वयन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की रक्षा, महंगाई और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मसौदा समिति सात अप्रैल को अहमदाबाद में अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगी। यह रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी जाएगी। राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और उन्हें अपनाया जाएगा। कांग्रेस एससी/एसटी/ओबीसी के लिए मौजूदा कोटा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का अपमान करने वालों को बिना दंडित किये नहीं छोड़ा जाना चाहिए।’’

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता ने कहा कि एआईसीसी का सत्र 64 साल बाद अहमदाबाद में हो रहा है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में