(फोटो के साथ)
मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के बीच की रेखाएं धुंधली हो गई हैं क्योंकि बेहतर पटकथा की कोई सीमा नहीं होती।
अनुराग ठाकुर ने मुंबई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही।
बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और हेमा मालिनी ने पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इसमें एससीओ सदस्य देशों की 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)