अमृता फडणवीस धमकी मामला : अदालत ने अनिल जयसिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा |

अमृता फडणवीस धमकी मामला : अदालत ने अनिल जयसिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अमृता फडणवीस धमकी मामला : अदालत ने अनिल जयसिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

:   Modified Date:  March 27, 2023 / 04:32 PM IST, Published Date : March 27, 2023/4:32 pm IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को कथित रूप से ब्लैकमेल करने और रिश्वत की पेशकश करने के मामले में यहां की एक अदालत ने सोमवार को संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अनिल को पिछले सप्ताह उसके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी के साथ गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को हिरासत अवधि खत्म होने पर दोनों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.डी. अलमाले के समक्ष पेश किया गया।

विशेष लोक अभियोजक अजय मिसर ने दोनों की हिरासत अवधि और पांच दिनों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अनिल जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा भी इस मामले में आरोपी है और वह भी न्यायिक हिरासत में है।

उपमुख्यमंत्री की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्री के खिलाफ साजिश रचने, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers