आंध्र प्रदेश सीआरडीए ने अमरावती के लिये 81 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं प्रस्तावित कीं
आंध्र प्रदेश सीआरडीए ने अमरावती के लिये 81 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं प्रस्तावित कीं
अमरावती, 12 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) ने ‘ग्रीनफील्ड’ राजधानी शहर अमरावती के लिए 81,317 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित किए हैं, जिसमें से 50,552 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के लिए निविदाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय में अमरावती के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में नगर निकाय मंत्री पी नारायण, वरिष्ठ अधिकारी और ठेकेदार शामिल हुए।
एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सीआरडीए ने राजधानी शहर के निर्माण के लिए कुल 81,317 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित किए हैं। वर्तमान में उसने 50,552 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।’’
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 74 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिनमें आवास, सार्वजनिक भवन, सड़कें, नलिकाएं, बाढ़ नियंत्रण उपाय और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं।
इस बीच, तेदेपा प्रमुख ने अधिकारियों को अमरावती में हो रहे निर्माण कार्यों को ‘रिकॉर्ड’ समय में पूरा करने का आदेश दिया।
भाषा सुमित दिलीप
दिलीप

Facebook



