आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश नकली शराब मामले में गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश नकली शराब मामले में गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी नेता जोगी रमेश नकली शराब मामले में गिरफ्तार
Modified Date: November 3, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: November 3, 2025 12:58 pm IST

अमरावती, तीन नवंबर (भाषा) युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के वरिष्ठ नेता जोगी रमेश और उनके भाई को आंध्र प्रदेश में कथित रूप से नकली शराब के निर्माण और मिलावटी शराब की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रमेश और उनके छोटे भाई जोगी रामू को रविवार सुबह आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

एक अधिकारी द्वारा साझा की गयी रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, ‘दोनों आरोपियों को नकली शराब के अवैध निर्माण, परिवहन, आयात और बिक्री के आरोपों के संबंध में गिरफ्तार किया गया है’

 ⁠

दोनों को आंध्र प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1968 और आंध्र प्रदेश निषेध अधिनियम, 1995 तथा कई अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, उन्हें रविवार देर रात स्थानीय अदालत में पेश किया गया था।

यह गिरफ्तारियां राज्य में कई स्थानों पर संगठित तरीके से हो रहे नकली शराब के निर्माण, वितरण और बिक्री के खुलासे और जब्ती के बाद की गईं।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में