अनश्वर टेक्नोलॉजीज ने ‘ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज’ में पांच लाख रुपये का इनाम जीता

अनश्वर टेक्नोलॉजीज ने ‘ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज’ में पांच लाख रुपये का इनाम जीता

अनश्वर टेक्नोलॉजीज ने ‘ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज’ में पांच लाख रुपये का इनाम जीता
Modified Date: April 24, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: April 24, 2023 4:21 pm IST

पुणे (महाराष्ट्र), 24 अप्रैल (भाषा) पुणे स्थित स्टार्ट-अप अनश्वर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने जल संरक्षण के विषय पर आयोजित प्रतियोगिता ‘ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज’ में पांच लाख रुपये का इनाम जीता है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

कम पानी के इस्तेमाल से शौचालयों को साफ करने में सक्षम ‘स्मार्ट शौचालय’ के विकास पर केंद्रित राष्ट्रव्यापी प्रतिस्पर्धा का आयोजन हिंदुस्तान यूनीलिवर ने स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, टॉयलेट बोर्ड कोलिशन और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के अग्नि कार्यक्रम के सहयोग से किया।

अनश्वर टेक्नोलॉजीज अपने नए प्रगतिशील समाधान के कारण इस प्रतियोगिता का विजेता बनकर उभरा। उसने पानी की कमी के मुद्दे पर जोर देते हुए इस समस्या से निपटने के तरीकों और स्वच्छता की चुनौतियों का समाधान पेश किया था।

 ⁠

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करण तराडे ने कहा, ‘‘हमारे स्मार्ट शौचालय का डिजाइन न सिर्फ पानी की खपत को कम करता है बल्कि यह प्रभावी तरीके से मल की सफाई भी सुनिश्चित करता है। इसलिए यह स्वच्छता और पर्यावरण के लिहाज से टिकाऊ समाधान को बढ़ावा देता है।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में