‘जी सिने अवार्ड्स’ की सह-मेजबानी करेंगे अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना

‘जी सिने अवार्ड्स’ की सह-मेजबानी करेंगे अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना

‘जी सिने अवार्ड्स’ की सह-मेजबानी करेंगे अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना
Modified Date: February 24, 2023 / 02:51 pm IST
Published Date: February 24, 2023 2:51 pm IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) अपारशक्ति खुराना ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने अभिनेता भाई आयुष्मान खुराना के साथ आगामी जी सिने अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे।

पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को मुंबई में होने वाला है।

‘दंगल’, ‘स्त्री’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘हेलमेट’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके खुराना ने कहा कि वह आयुष्मान के साथ अवार्ड शो की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं और दोनों का लक्ष्य लोगों को एक यादगार अनुभव प्रदान करना है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (आयुष्मान के) साथ काम करना हमेशा शानदार होता है। हमने पहले भी एक साथ एक और शो की मेजबानी की थी, जो कमाल का और धमाकेदार था। हम जानते हैं कि यह हमारी पेशेवर प्रतिबद्धता है और ऐसा हमेशा नहीं होता है कि हम साथ में काम करते हैं।’’

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘लेकिन हमारी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि को देखते हुए यह निश्चित रूप से शो में मुख्य आकर्षण होगा और खूब सारी मस्ती होगी। अंत में शाम को यादगार बनाने का विचार है ।’’

अपारशक्ति और आयुष्मान ने इससे पहले 2019 में आईफा की मेजबानी की थी।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में