ठाणे जिले में सहायक इंजीनियर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

ठाणे जिले में सहायक इंजीनियर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

ठाणे जिले में सहायक इंजीनियर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
Modified Date: July 25, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: July 25, 2025 12:46 pm IST

ठाणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पेट्रोल पंप से संबंधित एक मामले में 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी रविंद्र अहीरे कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में कार्यरत है और उस पर भूमिगत जलनिकासी मंजूरी के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है।

एसीबी ठाणे के पुलिस उप अधीक्षक अनिल जयकर ने बताया कि अहीरे ने एनओसी जारी करने के लिए कुल 60,000 रुपये की मांग की थी जो नए पेट्रोल पंप का संचालन शुरू करने के लिए जरूरी होता है।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर एसीबी ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाया और अहीरे को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि अहीरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में