Vande Bharat: मराठी पर विवाद..पटकने-डुबाने की बात, निशिकांत दुबे और राज ठाकरे में वार-पलटवार, देखें वीडियो
Marathi Vs Hindi: मराठी पर विवाद..पटकने-डुबाने की बात, निशिकांत दुबे और राज ठाकरे में वार-पलटवार, देखें वीडियो
Marathi Vs Hindi | Photo Credit: IBC24
- राज ठाकरे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
- भाषा विवाद पर सियासी घमासान
- BMC चुनाव से पहले मराठी बनाम हिंदी मुद्दा गरमाया
मुंबई: Marathi Vs Hindi मराठी बनाम हिंदी की लड़ाई इस कदर गरमा चुकी है कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता ने MNS नेता राज ठाकरे पर हिंदी भाषियों के खिलाफ भड़काऊ बयान, नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया हैं। कोर्ट में शनिवार को जहां ये मामला दायर हुआ। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और राज ठाकरे के बीच हिंदी-बनाम मराठी पर जुबानी भी जंग बदस्तूर जारी है।
Marathi Vs Hindi महाराष्ट्र में मराठी बनाम गैर मराठी की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मराठी अस्मिता और हिंदी भाषा के विरोध से शुरू हुई सियासी जंग हिंदी भाषियों की पिटाई से भड़की, लेकिन अब ये नेताओं के बीच निजी छिंटाकशी तक पहुंच गई है। MNS चीफ राज ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई की जनसभा में बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा।
राज ठाकरे के हमले का जवाब निशिकांत दुबे ने भी खास अंदाज में दिया। निशिकांत ने राज ठाकरे के इसी वीडियो को अपने X है़डल पर शेयर किया। निशिकांत ने पोस्ट में लिखा कि मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी। निशिकांत यहीं नहीं रुके बल्कि पलटवार किया कि मुझे हिंदी पर गर्व है और मैं अपने पिछले बयान पर कायम हूं।
महाराष्ट्र में त्रिभाषा फॉर्मूले के खिलाफ 5 जुलाई को राज और उद्धव ठाकरे एक मंच पर आए थे। राज ने सभा में कहा था कि मराठी नहीं बोलने पर मारो, लेकिन इसका वीडियो मत बनाओ। राज के इसी बयान पर निशिकांत दुबे ने 8 जुलाई को पटक-पटक कर मारने वाला बयान दिया था। महाराष्ट्र में BMC चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। जिसके चलते लगता है राज ठाकरे मराठी बनाम गैर मराठी के मुद्दा ठंडा नहीं पड़ने देना चाहते। बीजेपी नेताओं के बयानों ने भी इस मुद्दे को लगातार गरमाए रखा है।

Facebook



