बाबा आढाव की हालत गंभीर, कई नेताओं ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

बाबा आढाव की हालत गंभीर, कई नेताओं ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

बाबा आढाव की हालत गंभीर, कई नेताओं ने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली
Modified Date: December 6, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: December 6, 2025 9:59 pm IST

पुणे, छह दिसंबर (भाषा) वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव की हालत बिगड़ गई है और वह यहां एक अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। उनके रिश्तेदारों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बाबा आढाव के रिश्तेदारों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य चिंता का विषय है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और अन्य राजनीतिक नेता 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पूना अस्पताल पहुंचे।

 ⁠

असीम और अंबर आढाव द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘हमारे पिता और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढाव की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण, उन्हें पिछले दस दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में, अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ हृदय रोग विशेषज्ञ की देखरेख में उनका आवश्यक उपचार जारी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल, उनकी हालत चिंताजनक लेकिन स्थिर है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहें ना फैलाएं और ना ही उन पर विश्वास करें। कृपया केवल उनके परिवार के सदस्यों या आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।’’

बाबासाहेब पांडुरंग आढाव को महाराष्ट्र के सामाजिक और श्रमिक आंदोलन का आधार स्तंभ माना जाता है। उनके कार्यों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर ‘हमाल पंचायत’ की स्थापना थी, जिसके माध्यम से उन्होंने पुणे और पूरे महाराष्ट्र के श्रमिकों को संगठित किया। उन्होंने जातिगत भेदभाव के विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन ‘एक गांव एक पंवाठा’ का नेतृत्व किया और समाज में समानता स्थापित करने का प्रयास किया।

भाषा अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में