बाबा सिद्दीकी थामेंगे अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का दामन, इस दिन करेंगे भव्य रैली 

Baba Siddique will Join NCP : पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह अजित पवार के नेतृत्व वाली

बाबा सिद्दीकी थामेंगे अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का दामन, इस दिन करेंगे भव्य रैली 

Baba Siddique Join NCP

Modified Date: February 8, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: February 8, 2024 6:31 pm IST

मुंबई : Baba Siddique will Join NCP : कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होंगे। बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी को ‘बाबा सिद्दीकी’ के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के एक महीने के भीतर शहर के दूसरे नेता ने कांग्रेस को अलविदा कहा है।सिद्दीकी के बेटे जीशान शहर से कांग्रेस विधायक हैं। बाबा सिद्दीकी ने हालांकि कहा कि वह (जीशान) अपना फैसला खुद लेंगे।

यह भी पढ़ें : Baba Siddique Statement : कुछ चीजों को अनकहा ही छोड़ देना बेहतर, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बाबा सिद्दीकी का पहला बयान आया सामने  

नहीं बताया इस्तीफा देने का कारण

Baba Siddique will Join NCP : सिद्दीकी (66) ने कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले का कोई कारण नहीं बताया है। पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन ‘‘कुछ चीजों को अनकहा छोड़ दिया जाएं तो बेहतर है।’’ बाबा सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ फैसले दर्दनाक होते हैं, लेकिन फिर भी ऐसे फैसले लेने पड़ते है। सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस का एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी रहे थे।

 ⁠

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं एक युवा के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में हिस्सा रहें।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा, ‘‘मैं अजित पवार गुट के साथ जाऊंगा। मेरी यात्रा कांग्रेस से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तक होगी।’’

यह भी पढ़ें : ‘गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं मोदी’… पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

10 फरवरी को रैली करेंगे बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique will Join NCP :  कांग्रेस के पूर्व नेता ने यह घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अजित पवार गुट को राकांपा के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिन बाद की है। सिद्दीकी ने कहा कि वह 10 फरवरी को एक रैली करेंगे और इसमें पूरे महाराष्ट्र के नगरसेवक और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे। कोविड​​​​-19 महामारी के चरम पर होने के दौरान सिद्दीकी ने कई जरूरतमंद रोगियों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था की थी जिससे उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी। बाबा सिद्दीकी को उनकी भव्य ‘इफ्तार’ पार्टियों के लिए भी जाना जाता है जिसमें बॉलीवुड के शीर्ष सितारे शामिल होते रहे हैं। सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस विधायक हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या जीशान उनके नक्शेकदम पर चलेंगे, सिद्दीकी ने कहा कि वह अपना फैसला खुद लेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.