भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की

भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की

भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: February 25, 2022 10:48 pm IST

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की गिरफ्तारी से बचने के लिए यहां एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर सकते हैं। गत सप्ताह, शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले से सोमैया और उनके बेटे का संबंध है और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

नील के वकील ने याचिका में कहा है कि अगर नील सोमैया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो उन्हें गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले नोटिस मिलनी चाहिए।

 ⁠

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में