भाजपा विधायक नितेश राणे ने पुलिस के सामने पेश होने से छूट की मांग की |

भाजपा विधायक नितेश राणे ने पुलिस के सामने पेश होने से छूट की मांग की

भाजपा विधायक नितेश राणे ने पुलिस के सामने पेश होने से छूट की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 7, 2022/9:31 pm IST

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (मालवानी डिवीजन) के समक्ष पेश होने से बृहस्पतिवार को छूट की मांग की और इसके लिए दो सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (मालवानी) शैलेन्द्र धीवर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत एक अप्रैल को राणे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके तहत पुलिस किसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए किसी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कर सकती है। भाजपा नेता को इस नोटिस का जवाब देने के लिए बृहस्पतिवार को एसीपी के सामने उपस्थित होने को कहा गया था।

अधिकारी ने कहा कि मालवानी पुलिस थाने के एक वरिष्ठ निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया गया था। मालवानी पुलिस थाने में राणे के विरुद्ध मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा कि मालवानी के क्षेत्राधिकार में तीन घटनाओं में पुलिस ने संज्ञान लिया कि राणे शांति और कानून व्यवस्था को भंग कर सकते हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers