Mohali Kabaddi Player Death News: कबड्डी प्लेयर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Mohali Kabaddi Player Death News: कबड्डी प्लेयर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Mohali Kabaddi Player Death News: कबड्डी प्लेयर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम / Image: X
- कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या
- सेल्फी लेने के बहाने प्रशंसक बनकर मारी गोली
- विपक्ष ने की भगवंत मान सरकार की कड़ी निंदा
चंडीगढ़: Mohali Kabaddi Player Death News मोहाली में एक टूर्नामेंट में भाग लेने आए 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राणा को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि यह घटना मोहाली के सोहाना में हुई जहां पिछले कुछ दिनों से एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट हो रहा था।
कबड्डी खिलाड़ी की दिनदहाड़े हत्या
Mohali Kabaddi Player Death News अस्पताल के बयान के अनुसार, राणा को शाम 6:05 बजे गोली लगने की चोटों के साथ लाया गया और यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि दो-तीन हमलावर घटना के बाद मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। मामले की जांच जारी है। चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों ने प्रशंसक होने का स्वांग रचा और सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास आकर गोलीबारी शुरू कर दी। यह टूर्नामेंट दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में हो रहा था, जहां पंजाबी गायक मनकीरत औलख भी आने वाले थे। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने दर्शकों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाईं। इस हत्या ने तीन साल पहले संदीप नागल और हाल ही में तेजा सिंह की हत्या की यादें ताजा कर दी हैं।
#WATCH | Mohali, Punjab: Police and other security forces reach the spot as unidentified motorcycle-borne assailants open indiscriminate fire at the Kabaddi Tournament in Sector 79.
SSP Harmandeep Singh Hans says, “A kabaddi match was taking place in Sohana. 2 or 3 people… pic.twitter.com/T0FOkHQ7oo
— ANI (@ANI) December 15, 2025
विपक्ष ने सरकार को लिया आड़े हाथों
विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर भगवंत मान सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य में कानून और व्यवस्था के पूरी तरह चरमराने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इसे सरकार की घोर विफलता बताया, जबकि शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपराधियों के बढ़े मनोबल के लिए मुख्यमंत्री की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज राज्य इतना असुरक्षित हो गया है कि अब कबड्डी के मैदान भी गोलियों से सुरक्षित नहीं रहे हैं।
Today, during a kabaddi tournament in Sohana, Mohali, kabaddi player and promoter Rana Balachauria (Balraj Rana) was shot dead in front of players and spectators. This incident is not just a murder; it is an open declaration of the complete collapse of law and order in Punjab.… pic.twitter.com/SGMeCktWvh
— Singh Sahib Giani Harpreet Singh (@J_Harpreetsingh) December 15, 2025

Facebook



