पुणे (महाराष्ट्र), छह फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस यह भरोसा दे कि दिवंगत विधायक मुक्ता तिलक के परिवार के किसी सदस्य को पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में पुणे की कस्बा पेठ सीट पर आगामी विधानसभा उपचुनाव निर्विरोध होगा तो वह अपने आधिकारिक उम्मीदवार को वापस ले लेगी।
भाजपा द्वारा स्थानीय नेता हेमंत रासने को टिकट दिया जाना सबको रास नहीं आ रहा है। रासने ने दिन में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं मुक्ता तिलक के पति ने कहा कि टिकट दिये जाने पर उनके परिवार के सदस्य मुक्ता तिलक के अधूरे काम पूरा करते।
रासने के अलावा, कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने कस्बा पेठ उपचुनाव के लिए और अश्विनी जगताप ने चिंचवड विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कस्बा पेठ और चिंचवड सीटों के लिए 26 फरवरी को होने वाला उपचुनाव क्रमशः विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण कराना जरूरी हो गया था। ये दोनों भाजपा के विधायक थे। अश्विनी जगताप दिवंगत लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।
महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस नेताओं को यह कहते हुए सुना है कि अगर भाजपा तिलक परिवार को टिकट देती है, तो कांग्रेस निर्विरोध मुकाबला मान लेगी। अगर ऐसा है तो हम भी तैयार हैं। हमें कोई समस्या नहीं है। रासने अपना नामांकन वापस ले लेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि तिलक परिवार बिल्कुल निराश नहीं है।
भाषा अमित अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित बयान देने के मामले…
11 hours ago”सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज…
12 hours agoमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आए
12 hours ago