मुंबई में तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया बीएमसी अधिकारी और उसका साथी

मुंबई में तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया बीएमसी अधिकारी और उसका साथी

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी और उसके सहयोगी को एक व्यक्ति से व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पंजीकरण के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने सोमवार को अंधेरी (पूर्व) में बीएमसी के के/ईस्ट वार्ड कार्यालय में जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते हुए रेंट कलेक्टर राजेंद्र नाइक और उसके सहयोगी मोहन रावजी ठिक को पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की मांग की थी, जिसने एक दुकान पंजीकृत कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के पास आवेदन दाखिल किया था।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एसीबी अधिकारियों ने आरोपियों के पास से रिश्वत की राशि के अलावा तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं और मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल