राजनीति में लौटे बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, शिवसेना में हुए शामिल

राजनीति में लौटे बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा, शिवसेना में हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 06:21 PM IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रहे गोविंदा बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गए।

गोविंदा ने 2004 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था।

शिंदे ने 60 वर्षीय अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं।

इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह इस क्षेत्र में वापसी करेंगे।

गोविंदा ने 1980 के दशक में अपना अभिनय का सफर शुरू किया था।

अभिनेता ने कहा, “मैं 14 वर्ष के वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं। ”

गोविंदा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि जब से शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, मुंबई और सुंदर व विकसित हो गई है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश