‘इंडिगो’ के विमान को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, केस दर्ज

‘इंडिगो’ के विमान को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई, दो अक्टूबर (भाषा) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) को ‘इंडिगो’ के एक विमान को बम से उड़ान की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहर थाने के अधिकारी ने कहा कि विमान की गहन तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लिहाजा शनिवार रात मिला धमकी भरा ईमेल अफवाह निकला।

ये भी पढ़ें- “इस्लाम में शराब को हराम बताया है तो श्रीमदभगवतगीता में शराब पीना लिखा है क्या?” जानें किसने कही ये बात

उन्होंने कहा कि ईमेल में लिखा था, “मैं 6ई 6045 उड़ान को बम से उड़ा दूंगा।”

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506बी और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “एक अक्टूबर, 2022 को धमकी के कारण मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली ‘इंडिगो’ की उड़ान प्रभावित हुई।”