ठाणे में इमारत से गिरकर बच्चे की मौत

ठाणे में इमारत से गिरकर बच्चे की मौत

ठाणे में इमारत से गिरकर बच्चे की मौत
Modified Date: January 28, 2025 / 09:59 am IST
Published Date: January 28, 2025 9:59 am IST

ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट से गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर बदलापुर इलाके में घटी।

बच्चा अपने परिवार के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर रहता था।

 ⁠

डोंबिवली में मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह इमारत की पहली मंजिल पर खेल रहा था, जहां से वह फिसलकर जमीन पर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग उसे लेकर डोंबिवली स्थित एक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, बाद में शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में