Chhattisgarh News: बीच सड़क पर मुंह के बल गिरे ये कांग्रेस विधायक, भाजपा के खिलाफ निकाल रहे थे रैली, वायरल हुआ वीडियो

CG News: Congress MLA Ambika Markam falls after getting stuck in a banner in Dhamtari

Chhattisgarh News: बीच सड़क पर मुंह के बल गिरे ये कांग्रेस विधायक, भाजपा के खिलाफ निकाल रहे थे रैली, वायरल हुआ वीडियो
Modified Date: December 18, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: December 18, 2025 4:51 pm IST

धमतरी। Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विधायक और पूर्व विधायक सड़क पर गिर पड़े।

Chhattisgarh News जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ते समय सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेखराम साहू बैनर में फंसकर सड़क पर गिर गए। गिरने से दोनों नेताओं को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और सुरक्षित स्थान पर ले गए। घटना के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ देर तक जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

 ⁠

देखें ये वीडियो

 

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।