मुख्यमंत्री नायडू ने आंध्र प्रदेश में आदिवासी कल्याण और विकास को प्राथमिकता दी
मुख्यमंत्री नायडू ने आंध्र प्रदेश में आदिवासी कल्याण और विकास को प्राथमिकता दी
अमरावती, नौ अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि आदिवासी कल्याण और आदिवासी क्षेत्रों का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह के दौरान अल्लूरी सीताराम राजू जिले के लागीशापल्ली में नायडू ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और एकीकृत जनजातीय विकास एजेंसी (आईटीडीए) क्षेत्रों में सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।
नायडू ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य आदिवासियों का कल्याण और उनके क्षेत्रों का विकास है। हमने आईटीडीए में आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति करके इस पर विशेष ध्यान दिया है।’’
उन्होंने कहा कि कुशल प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए सात आईटीडीए में आईएएस अधिकारियों को तैनात किया गया है और इस बात पर जोर दिया कि यदि उचित अवसर और समर्थन दिया जाए, तो आदिवासी चमत्कार कर सकते हैं।
नायडू ने पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण को प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताया और कहा कि स्कूल भवनों और चिकित्सा सुविधाओं के लिए धनराशि जारी की जा रही है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सतत प्रगति के लिए आदिवासियों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है, जबकि उनके अधिकारों की रक्षा करना उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
पिछले वर्ष के दौरान आदिवासी क्षेत्रों में किए गए विकास और कल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डालने के अलावा, नायडू ने कहा कि वह आदिवासियों के साथ भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे और जल्द ही निर्णयों की घोषणा करेंगे।
उन्होंने दोहराया कि गठबंधन सरकार ‘‘आदिवासी समुदायों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’’
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



