वापस आएं और मुझसे बात करें : ठाकरे ने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों से कहा

वापस आएं और मुझसे बात करें : ठाकरे ने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों से कहा

वापस आएं और मुझसे बात करें : ठाकरे ने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: June 28, 2022 3:58 pm IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को गुवाहाटी में डेरा डाले अपनी पार्टी के बागी विधायकों से मुंबई लौटने और उनसे बात करने की अपील की।

ठाकरे के एक सहयोगी ने मुख्यमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा ‘‘अभी बहुत देर नहीं हुई है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप वापस आएं और मेरे साथ बैठें तथा शिवसैनिकों और जनता के बीच बने भ्रम (जो आपके कार्यों से पैदा हुआ) को दूर करें।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर आप वापस आते हैं और मुझसे बात करते हैं तो कोई रास्ता निकलेगा। पार्टी अध्यक्ष और परिवार के प्रमुख के रूप में मुझे अब भी आपकी परवाह है।’’

 ⁠

ठाकरे का बयान शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा गुवाहाटी में डेरा डाले हुए कुछ विधायकों के नामों का खुलासा करने की पार्टी को चुनौती देने की पृष्ठभूमि में आया है, जो कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में