महाराष्ट्र में मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारने से नाराज कांग्रेस नेता खान ने खरगे को पत्र लिखा

महाराष्ट्र में मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारने से नाराज कांग्रेस नेता खान ने खरगे को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 08:29 PM IST

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने पार्टी या विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाने पर शुक्रवार को निराशा व्यक्त की और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह चुनाव प्रचार से हट रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष खरगे को लिखे पत्र में खान ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के शेष चरण में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे और प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र में एमवीए ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बनाया है।

उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। खान (60) ने सवाल किया, ‘‘कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं?’’

खान ने पत्र में कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी के इस अनुचित निर्णय से निराश हूं। इससे पहले, जब भी पार्टी ने मुझे गुजरात, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी, मैंने निष्ठापूर्वक अपना दायित्व निभाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास महाराष्ट्र में मुसलमानों और उनके संगठनों द्वारा ऐसे मुद्दे उठाने (समुदाय से उम्मीदवार नहीं उतारने) का कोई जवाब नहीं है। इसलिए, मैंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने का फैसला किया है।’’

खान ने कहा कि वह महाराष्ट्र कांग्रेस प्रचार समिति से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

कांग्रेस महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 17 सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। तीनों दल एमवीए के घटक हैं।

खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस समावेशिता की अपनी विचारधारा से भटक गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके पास अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों और इन सामाजिक समूहों के पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आए, जिसमें पूछा गया कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चुनाव के लिए टिकट देते समय उन्हें नजरअंदाज क्यों किया।

खान मुंबई उत्तर मध्य से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया। खान 2019 का विधानसभा चुनाव मुंबई के चांदीवली से 409 वोट से हार गए थे।

भाषा आशीष धीरज

धीरज