‘डी-कंपनी’ ने भारत में आतंकवादी कृत्यों के लिए हवाला के जरिए पैसा भेजा : एनआईए

‘डी-कंपनी’ ने भारत में आतंकवादी कृत्यों के लिए हवाला के जरिए पैसा भेजा : एनआईए

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 12:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दावा किया है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने ‘डी-कंपनी’ की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित मामले में गिरफ्तार आरोपियों को हवाला के जरिए ‘‘भारी रकम’’ भेजी थी।

एनआईए ने यह भी दावा किया कि ये गतिविधियां लोगों में डर पैदा करने के लिए मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने से संबंधित थीं।

जांच एजेंसी ने ये दावे पिछले सप्ताह यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आतंकवाद और डी-कंपनी से संबंधित मामले में दाखिल आरोपपत्र में किए हैं।

एनआईए ने आरोपपत्र में यह भी दावा किया है कि डी-कंपनी ने राजनेताओं और व्यापारियों सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर हमला करने के लिए एक विशेष ‘‘इकाई’’ बनायी थी।

‘डी-कंपनी’ से आशय अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत में सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक दाऊद इब्राहिम से है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत