डहाणू-नासिक रेल संपर्क परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी: भाजपा सासंद हेमंत सावरा

डहाणू-नासिक रेल संपर्क परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी: भाजपा सासंद हेमंत सावरा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 03:01 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 03:01 PM IST

पालघर, 16 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित सांसद हेमंत सावरा ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में डहाणू-नासिक रेल संपर्क परियोजना का पुनरुद्धार कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

सावरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र पालघर में जारी और लंबित परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सांसद ने कहा कि वह संसद के आगामी सत्र में डहाणू-नासिक रेल संपर्क परियोजना पर तत्काल विचार करने के लिए दबाव डालेंगे।

प्रस्तावित रेल संपर्क डहाणू रोड और नासिक रोड स्टेशन के बीच लगभग 167 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा और ठाणे जिले के आंतरिक क्षेत्रों से संपर्क बढ़ाएगा।

सावरा ने वधावन बंदरगाह और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन जैसी बुनियादी परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण में आने वाली चुनौतियों से निपटने का भी संकल्प लिया।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश