Sharabi Ki Pitai Ka Video
This browser does not support the video element.
Sharabi Ki Pitai Ka Video: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं शराब के नशे में धुत एक युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं। महिलाओं ने शराबी को चप्पल का हार भी पहनाया, और फिर उसकी खूब पिटाई भी की।
शराबी की जमकर पिटाई
उकवा थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी का यह मामला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शराबी ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद महिलाओं ने उसकी जमकर कर दी पिटाई। दरअसल, गांव की 150 महिलाओं ने गांव को नशा मुक्त कराने की मुहीम छेड़ रखी है।
शराब पीने और बेचने वाले को जुर्माना
बता दें कि गांव की ही महिलाओं ने मिलकर एक नशा मुक्ति संगठन बनाया है, जिसके तहत गांव में शराब पीने पर एक हजार और बेचने पर 5 हजार का जुर्माना वसूलती हैं। महिलाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की जहां एक तरफ लोग तारीफ कर रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों में महिलाओं द्वारा खोले गए इस मोर्चा को लेकर डर बना हुआ है।