ठाणे में आग लगने से डेयरी ‘आउटलेट’ जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आग लगने से डेयरी ‘आउटलेट’ जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आग लगने से डेयरी ‘आउटलेट’ जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 8, 2024 / 10:25 am IST
Published Date: October 8, 2024 10:25 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार देर रात को एक डेयरी उत्पाद की दुकान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा क्षेत्र में सबेगांव रोड पर एक स्कूल के पास स्थित दुकान में देर रात एक बजकर 41 मिनट पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

सूचना मिलने पर दमकल कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम, बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने देर रात दो बजकर 53 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि दुकान और तीन रेफ्रिजरेटर समेत वहां रखे सभी उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में