देशमुख ने मुंबई के 6 किलों के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया

देशमुख ने मुंबई के 6 किलों के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई, पांच अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित देशमुख ने मंगलवार को सरकारी अधिकारियों को मुंबई के छह किलों के लिए एक एकीकृत विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया। ये किले सेवरी, वर्ली, बांद्रा, धारावी, माहिम में स्थित हैं तथा एक किला का नाम सेंट जॉर्ज के नाम पर रखा गया है।

देशमुख ने महाराष्ट्र में किलों के संबंध में मंत्रालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को दो और एकीकृत विकास योजनाएं तैयार करने का भी निर्देश दिया, जो समुद्र में स्थित किलों तथा 60 संरक्षित किलों के लिए होंगी। उन्होंने कहा, ‘मुंबई के छह किलों की विकास योजना को एकीकृत किया जाना चाहिए और यह योजना आठ दिनों के अंदर तैयार होनी चाहिए।’

उन्होंने राज्य में 18 संरक्षित किलों के लिए हो रहे संरक्षण कार्यों के संबंध में रिपोर्ट मांगी। प्रदेश में 60 किलों को राज्य संरक्षित संरचना घोषित किया गया है। राज्य का पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय इनका रखरखाव और संरक्षण करता है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप