ठाणे में डॉक्टर का अपहरण करके दो लाख रुपये लूटे, पांच पर मामला दर्ज

ठाणे में डॉक्टर का अपहरण करके दो लाख रुपये लूटे, पांच पर मामला दर्ज

ठाणे में डॉक्टर का अपहरण करके दो लाख रुपये लूटे, पांच पर मामला दर्ज
Modified Date: November 15, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: November 15, 2025 3:51 pm IST

ठाणे, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सरकारी अस्पताल के 35 वर्षीय एक चिकित्सक को पांच लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कथित तौर पर अगवा कर लिया और बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई इस घटना के संबंध में कलवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण), 309(4) (डकैती) और अन्य संबंध्त प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चिकित्सक का आठ नवंबर को सुबह करीब नौ बजे कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल से अपहरण कर लिया। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति चिकित्सक का परिचित था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों में से एक इरफान अजगर अली अपने चार अन्य साथियों के साथ आया, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चिकित्सक को जबरन एक वाहन में बिठाया और उसे नासिक ले गए। वहां जाकर उन्होंने चिकित्सक को नकली नोट मामले में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित के पास मौजूद दो लाख रुपये छीन लिए और उनसे 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।’

उन्होंने बताया कि चिकित्सक शाम तक किसी तरह उनके चंगुल से भागने में सफल रहे और वर्तक नगर स्थित अपने घर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद चिकित्सक ने लिखित शिकायत दर्ज करायी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा प्रचेता अमित

अमित


लेखक के बारे में