डीआरआई ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीआरआई ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीआरआई ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: July 12, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: July 12, 2025 12:12 am IST

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एजेंसी के ‘ऑपरेशन फायर ट्रेल’ के तहत 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखों और आतिशबाजी का पता लगाया और उसे जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पटाखे और आतिशबाजी सात कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे, जो मुंबई के निकट न्हावा शेवा बंदरगाह, पड़ोसी गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह और कांडला एसईजेड के पास रखे हुए थे या वहीं जाने थे।

अधिकारी ने बताया कि 100 मीट्रिक टन वजन वाले इन चीनी पटाखों को केएएसईजेड इकाई और कुछ आईईसी धारकों के नाम पर अवैध रूप से आयात किया गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ खेपों को कांडला एसईजेड के माध्यम से केएएसईजेड इकाई द्वारा ‘डोमेस्टिक टैरिफ एरिया’ (डीटीए) में भेजे जाने के उद्देश्य से लाया गया था। इन्हें गलत तरह से साज-सज्जा वाले पौधों, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक के मैट के नाम पर लाया गया था।

उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में