राजस्थान में मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 100 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त

राजस्थान में मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 100 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त

राजस्थान में मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 100 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त
Modified Date: December 15, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: December 15, 2025 4:57 pm IST

ठाणे, 15 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने राजस्थान के झुंझुनू में ‘मेफेड्रोन’ बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करके लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री, रसायन और उपकरण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) द्वारा छापा करने के बाद मादक पदार्थों की फैक्टरी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

यह अभियान चार अक्टूबर को एएनसी टीम द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर की गई तलाशी के बाद शुरू किया गया था। ठाणे जिले में प्रारंभिक अभियान के दौरान एक करोड़ रुपये मूल्य का 501.6 ग्राम मादक पदार्थ (मेफेड्रोन), आठ मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

 ⁠

एमबीवीवी के पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इसके बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद काशीगांव थाने में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया और 20 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन, दो चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए।

जांच के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर एमबीवीवी पुलिस की एक टीम को राजस्थान भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को टीम ने झुंझुनू में एक फैक्टरी पर छापा मारा, जहां अनिल विजयपाल सिहाग नामक एक व्यक्ति कथित तौर पर अवैध रूप से ‘मेफेड्रोन’ बना रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने लगभग 10 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री, कुछ रसायन और विनिर्माण उपकरण जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी बताया कि फैक्टरी में पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में