शराब के नशे में कार चालक ने मारी टक्कर, 23 वर्षीय युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

Drunk car driver collides, 23-year-old youth dies, girl's condition is critical : व्यक्ति ने कार चलाते हुए एक भाई-बहन को टक्कर मार दी। घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई

शराब के नशे में कार चालक ने मारी टक्कर, 23 वर्षीय युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

15 dead, 47 injured after bus carrying tourists overturns in western Mexico

Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 29, 2022 6:00 pm IST

मुंबई : मुंबई में रविवार तड़के नशे की हालत में एक व्यक्ति ने कार चलाते हुए एक भाई-बहन को टक्कर मार दी। घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना माहिम कॉजवे पर हुई जब मोइज अंसारी और उसकी बहन एक स्कूटर पर सवार होकर दक्षिण मुंबई के डोंगरी जा रहे थे।

Read More: किशोर की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, आपसी रंजिश बताई जा रही वजह… 

माहिम पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “उनके स्कूटर को स्कोडा कार ने टक्कर मार दी, जिसे आमिर जावेद शेख नामक व्यक्ति चला रहा था। शेख और कार में मौजूद एक अन्य व्यक्ति दरायुस तिगिना को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहगीरों ने अंसारी और उसकी बहन को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंसारी को मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। महिला की हालत नाजुक है।”

 ⁠

Read More: भारती सिंह के पति हर्ष ने अचानक कर दी तालाक की डिमांड, सुनकर कॉमेडियन के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा, “हमें कार में शराब की बोतलें मिलीं और दोनों आरोपियों की चिकित्सकीय जांच में पाया गया कि उन्होंने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। हमने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। कार को भी जब्त कर लिया गया है।”

 


लेखक के बारे में