एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने कार्टून के जरिये उद्धव ठाकरे का मखौल उड़ाया

एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने कार्टून के जरिये उद्धव ठाकरे का मखौल उड़ाया

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 09:14 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 9:14 pm IST
एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने कार्टून के जरिये उद्धव ठाकरे का मखौल उड़ाया

मुंबई, 20 जून (भाषा) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे की ‘‘आओ, मुझे मार दो’’ टिप्पणी का मजाक उड़ाया और एक कार्टून जारी किया, जिसमें उन्हें कांग्रेस के ‘ऑक्सीजन सपोर्ट’ और राकांपा (एसपी) की बैसाखी के सहारे खड़े होने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।

सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कार्टून साझा किया।

कार्टून में उद्धव ठाकरे को कांपते पैरों के साथ शरद पवार की राकांपा (एसपी) की बैसाखी के सहारे खड़े दिखाया गया है और उनके हाथ में वेंटिलेटर मास्क के साथ एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी है, जिस पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ छपा हुआ है।

कार्टून के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीतिक अस्तित्व राकांपा (एसपी) और कांग्रेस पर निर्भर करता है, क्योंकि उन्होंने सत्ता के लिए अविभाजित शिवसेना के हिंदुत्व के सिद्धांतों से खुद को दूर कर लिया है।

ठाकरे और शिंदे ने बृहस्पतिवार को शिवसेना के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में अपनी पार्टियों की रैलियों को संबोधित किया। शिवसेना की स्थापना 1966 में उद्धव के पिता बाल ठाकरे ने की थी।

फिल्म ‘प्रहार’ के मशहूर संवाद को दोहराते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘फिल्म में नाना पाटेकर की तरह, मैं इन गद्दारों के सामने खड़ा हूं और उनसे कह रहा हूं, आओ, मुझे मार दो।’’

इस बीच, शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘शिंदे के विपरीत जो भाजपा के बिना असहाय हैं, स्वाभिमानी लोग मृत्यु को प्राथमिकता देंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को एक ‘पायदान’ में बदल दिया है।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘शिंदे ‘ऑक्सीजन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों’ पर जीवित हैं। हमने उद्धव जी के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर ध्यान दिया है और इसका समान रूप से जवाब दिया जाएगा।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)