निर्वाचन आयोग ने हरीश कुमार गुप्ता को आंध्र प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया

निर्वाचन आयोग ने हरीश कुमार गुप्ता को आंध्र प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 05:25 PM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), छह मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हरीश कुमार गुप्ता को आंध्र प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया।

आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम.एन. हरेंधीरा प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आयोग ने के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी के स्थान पर गुप्ता को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।

आयोग ने 1992 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी गुप्ता को तुरंत कार्यभार संभालने और इस बाबत एक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इससे पहले आयोग ने अनंतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आर एन अम्मी रेड्डी का तबादला कर दिया था।

अम्मी रेड्डी का तबादला आयोग द्वारा राज्य में पुलिस महानिदेशक रेड्डी का तबादला करने के 24 घंटे के भीतर किया गया है।

आयोग के आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उन्हें तब तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जानी चाहिए जब तक राज्य में एक साथ हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते।

राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं और इनके लिए 13 मई को मतदान होना है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश