हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत |

हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत

हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 3, 2021/7:13 pm IST

रायगढ़, तीन अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है।

रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत बलपेदा गांव में जंगली हाथी के हमले में सिफर कुजूर (55) की मौत हो गई है।

धरमजयगढ़ के वन मंडल अधिकारी एस मानवीषगन ने बताया कि तड़के बलपेदा गांव के करेलपारा बस्ती में एक हाथी ने ग्रामीण कैलाश राम के मकान को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण शोरगुल कर हाथी को भगाने की ​कोशिश कर रहे थे तब हाथी ने एक ग्रामीण सिफर कुजूर को कुचल दिया। इस घटना में कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि कुजूर की धरमजयगढ़ स्थित अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने सिफर कुजूर के पुत्र अजय कुजूर को 25 हजार रूपए तत्कालिक आर्थिक सहायता दी है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में इस वर्ष अब तक हाथियों के हमले में सात ग्रामीणों की मृत्यु हुई है। साथ ही, करंट की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हुई है।

भाषा सं संजीव

sg राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)