जबरन वसूली: शिवसेना के पूर्व पार्षद बिल्डर से पांच लाख रुपये वसूलते हुए गिरफ्तार

जबरन वसूली: शिवसेना के पूर्व पार्षद बिल्डर से पांच लाख रुपये वसूलते हुए गिरफ्तार

जबरन वसूली: शिवसेना के पूर्व पार्षद बिल्डर से पांच लाख रुपये वसूलते हुए गिरफ्तार
Modified Date: August 1, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: August 1, 2025 11:34 pm IST

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) शिवसेना के पूर्व पार्षद कमलेश राय को शुक्रवार को पश्चिमी मुंबई के अंधेरी में एक बिल्डर से पांच लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उसने अंधेरी एमआईडीसी क्षेत्र में चल रही बिल्डर की एक परियोजना के संबंध में उससे कथित तौर पर 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि बिल्डर ने एमआईडीसी पुलिस थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, “बातचीत के बाद, रकम 35 लाख रुपये पर तय हुई और पूर्व पार्षद को शुरुआत में आठ लाख रुपये दिए गए। राय बिल्डर से पांच लाख रुपये की एक और किस्त लेने गए थे। उसे जबरन वसूली की रकम वसूलते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।”

भाषा प्रशांत सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में