महाराष्ट्र के बांधों का मौजूदा जल भंडार घटकर 23.63 प्रतिशत हुआ

महाराष्ट्र के बांधों का मौजूदा जल भंडार घटकर 23.63 प्रतिशत हुआ

महाराष्ट्र के बांधों का मौजूदा जल भंडार घटकर 23.63 प्रतिशत हुआ
Modified Date: May 24, 2024 / 07:49 pm IST
Published Date: May 24, 2024 7:49 pm IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र के बांधों का मौजूदा जल भंडार घटकर 23.63 प्रतिशत रह गया और जलसंकट से जूझ रहे राज्य के 25 जिलों के 2,973 गांवों व 7,671 बस्तियों में 3,692 टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य में इस वर्ष हालात पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गंभीर हैं।

महाराष्ट्र के 2,994 बांधों में इस वर्ष औसत जलभंडार 23.63 प्रतिशत है जबकि पिछले साल आज के ही दिन इन बांधों में 33.59 प्रतिशत जल संग्रहित था।

 ⁠

सिंचाई विभाग द्वारा जारी मंडलवार आंकड़ों के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के 920 बांधों में सिर्फ 9.55 प्रतिशत पानी बचा है जबकि पुणे में 17.59 प्रतिशत, नासिक 25.74 प्रतिशत, कोंकण 37.11 प्रतिशत, नागपुर 38.83 प्रतिशत और अमरावती में 39.44 प्रतिशत जलभंडार है।

पिछले वर्ष 15 मई को कुल 334 गांवों और 774 बस्तियों में 245 टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया गया था।

छत्रपति संभाजीनगर मंडल में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत है। इस क्षेत्र के 1,256 गांवों और 506 बस्तियों में 1,849 टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर जिले में 708 टैंकर के जरिये 435 गांवों और 65 बस्तियों को पानी पहुंचाया जाता हैं।

वहीं नासिक मंडल में 812 टैंकरों के जरिये 756 गांवों और 2570 बस्तियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है जबकि पुणे मंडल के 631 गांवों और 3,829 बस्तियों में 755 टैंकरों की मदद से पानी पहुंचाया जा रहा है।

कोंकण के 232 गांवों और 766 बस्तियों में 177 टैंकरों, अमरावती मंडल के 87 गांवों में 92 टैंकरों और नागपुर के 11 गांवों में सात टैंकरों की मदद से पानी पहुंचाया जा रहा है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में