पुणे, 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि उस गर्भवती महिला की मौत के बारे में अंतिम रिपोर्ट मंगलवार रात तक सरकार को सौंप दी जाएगी जिसे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने भर्ती करने से कथित तौर पर मना कर दिया था।
चाकणकर ने मंगलवार को पुणे जिलाधिकारी कार्यालय में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में सरकारी बायरामजी जीजीभॉय मेडिकल कॉलेज एवं ससून सर्वोपचार रुग्णालय के डीन डॉ. एकनाथ पवार और पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले समेत अन्य लोग शामिल हुए।
दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल उस समय विवादों में घिर गया था जब मार्च के आखिरी सप्ताह में 10 लाख रुपए जमा न करने पर उसने गर्भवती महिला तनीषा भिसे को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद महिला की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गई थी।
मंगेशकर अस्पताल के खिलाफ पहले की प्रतिकूल रिपोर्ट के बारे में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर चाकणकर ने कहा, ‘‘सरकार को तीन रिपोर्ट सौंपी गई हैं। ससून अस्पताल की टीम द्वारा अंतिम रिपोर्ट आज रात को सौंपी जानी है। चौथी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे आश्वासन दिया है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
डॉ. एकनाथ पवार ने भी कहा कि रिपोर्ट मंगलवार रात तक सौंप दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें थोड़ा समय लगा क्योंकि इसकी हर बात अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’
भाषा सिम्मी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)