मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) नागपुर से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में एक यात्री ने विमान के लैंड होने से पहले कथित रूप से उसके इमरजेंसी एक्जिट का कवर हटाने का प्रयास किया। विमानन कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इस गैरकानूनी गतिविधि को लेकर यात्री के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करायी गई है। कंपनी ने कहा कि हालांकि इस घटना से सुरक्षा को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ।
विमानन कंपनी ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।
कंपनी के बयान के अनुसार, ‘‘उड़ान संख्या 6ई-5274 में नागपुर से मुंबई यात्रा कर रहे यात्री ने विमान जब लैंडिंग की बढ़ रहा था, उसी दौरान कथित रूप से इमरजेंसी एक्जिट का कवर हटाने का प्रयास किया। यह देखकर चालक दल के सदस्यों ने कैप्टन को सूचित किया और यात्री को इस संबंध में चेतावनी दी गई।’’
विमानन कंपनी ने बताया, ‘‘विमान की लैंडिग की तैयारी के दौरान अनाधिकृत तरीके से इमरजेंसी एक्जिट के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र ने सावरकर के सम्मान में 21 से 28 मई…
12 hours agoजालना में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की…
13 hours agoभाजपा नेता की शिकायत पर रंगदारी का मामला दर्ज
14 hours ago