मुंबई के शिवड़ी इलाके की झुग्गियों में लगी आग, दमकलकर्मी झुलसा

मुंबई के शिवड़ी इलाके की झुग्गियों में लगी आग, दमकलकर्मी झुलसा

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के शिवड़ी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी झुलस गया है। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न लगभग एक बजकर 15 मिनट पर लगी और यह मुख्यत: बिजली के तारों और अन्य उपकरणों तक ही सीमित रही।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया 20 झुग्गियां जल गई हैं। उन्होंने बताया कि आग की वजह से मुख्यत: इन झुग्गियों में रखा सामान जल गया है और आग पर दो घंटे के बाद अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे काबू पाया जा सका।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी संतोष झुलस गया, जिसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भाषा धीरज

देवेंद्र

देवेंद्र