विकास प्रस्ताव की महत्वपूर्ण फाइल गायब होने पर ठाणे नगर निगम के पांच कर्मचारियों पर मामला दर्ज

विकास प्रस्ताव की महत्वपूर्ण फाइल गायब होने पर ठाणे नगर निगम के पांच कर्मचारियों पर मामला दर्ज

विकास प्रस्ताव की महत्वपूर्ण फाइल गायब होने पर ठाणे नगर निगम के पांच कर्मचारियों पर मामला दर्ज
Modified Date: December 7, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: December 7, 2025 6:33 pm IST

ठाणे, सात दिसंबर (भाषा) नगर निकाय के नगर नियोजन विभाग से एक महत्वपूर्ण विकास प्रस्ताव की फाइल गायब होने के बाद ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के पांच कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फाइल गायब होने का मुद्दा पहली बार 18 महीने पहले तब सामने आया था, जब एक निवासी ने सूचना के अधिकार के तहत याचिका दायर कर प्रस्ताव से जुड़े दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां मांगी थीं।

उन्होंने कहा, ‘आरटीआई आवेदक द्वारा राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) की कोंकण पीठ में पहली अपील दायर करने के बाद जांच शुरू हुई। इस दौरान टीएमसी ने कहा कि फाइल का पता नहीं चल पा रहा है। बाद में टीएमसी ने एक हलफनामा दायर कर दावा किया कि फाइल कनिष्ठ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गुम हुई।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि टीएमसी के कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें एक रिकॉर्ड रखने वाला और चपरासी शामिल हैं। इस चपरासी की नवंबर 2022 में मृत्यु हो गई थी। एक अन्य रिकॉर्ड रखने वाले और चपरासी के साथ-साथ दो क्लर्क भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में