लातूर जिले में बाढ़ के पानी में सीआरपीएफ की महिला कर्मचारी समेत चार लोग बहे, तलाश जारी

लातूर जिले में बाढ़ के पानी में सीआरपीएफ की महिला कर्मचारी समेत चार लोग बहे, तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 01:03 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 01:03 AM IST

लातूर, 17 सितंबर (भाषा) मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले में भारी बारिश के बीच कुछ हिस्सों में आई बाढ़ के कारण अलग-अलग घटनाओं में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कर्मी समेत चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले तीन दिनों से लातूर जिले में भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोग बाढ़ के पानी में बह गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटोदा (खुर्द) और मलहिप्परगा क्षेत्रों के बीच तेज बहाव वाले नाले पर पानी भरी सड़क को पार करने की कोशिश करते समय एक ऑटो-रिक्शा के पलट जाने से सीआरपीएफ की एक महिला कर्मचारी सहित तीन लोग बह गए।

विज्ञप्ति के अनुसार, लापता लोगों की पहचान सीआरपीएफ कर्मचारी संगीता सूर्यवंशी (32), वैभव पुंडलिक गायकवाड़ (24) और विट्ठल धोंडीबा गवले (50) के रूप में हुई है। देर रात तक बचाव अभियान जारी रहा, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं लग पाया।

यहां एक अन्य घटना में 28 वर्षीय व्यक्ति सुदर्शन घोनशेट्टे उफनती तिरु नदी में बह गया और उसे ढूंढने के लिए एक अलग बचाव अभियान शुरू किया गया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश