स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार जीवनधर शाहरकर का निधन

स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार जीवनधर शाहरकर का निधन

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 09:29 PM IST

लातूर, 13 मई (भाषा) स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार जीवनधर शाहरकर का सोमवार को निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।

परिवार के एक सदस्य के मुताबिक शाहरकर ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

शाहरकर ने सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। परिवार के सदस्य ने कहा, उनका शरीर लातूर के एमआईटी कॉलेज को दान कर दिया जाएगा।

शाहरकर मारवाड़ी राजस्थान विद्यालय में शिक्षक थे और एक पत्रकार के रूप में काम करते थे।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव