Bilaspur Crime News
रायपुर : All liquor shops will remain closed in CG : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और कल यानी चार जून को मतगणना होगी। मतगणना शुरू होने के पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसका मतलब ये है कि, कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी।
All liquor shops will remain closed in CG : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था। इसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान हुआ था।छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट पर कुल 72.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि इन 11 सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में औसत 71.49 प्रतिशत दर्ज हुआ था।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया था कि, ”राज्य की सभी 11 लोकसभा सीट पर कुल 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से 1.31 फीसदी अधिक है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।”
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित बस्तर (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण मे 26 अप्रैल को राज्य की तीन अन्य सीटों राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में क्रमश: 77.42 प्रतिशत, 76.23 प्रतिशत और 75.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि तीसरे चरण में आदिवासी बहुल सरगुजा सीट पर 79.89 प्रतिशत, अन्य आदिवासी आबादी बहुल सीट रायगढ़ में 78.85 प्रतिशत, कोरबा में 75.63 प्रतिशत, दुर्ग में 73.68 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 67.56 प्रतिशत, रायपुर में 66.82 प्रतिशत और बिलासपुर में 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ।
सभी 11 सीट पर 220 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है जिसका फैसला चार जून को होगा। राज्य में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं। वहीं बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15, रायगढ़ में 13, बस्तर में 11, सरगुजा में 10 तथा कांकेर में नौ उम्मीदवार हैं।